कुचामनसिटी। अग्रवाल समाज समिति कुचामन सिटी के तत्वावधान में स्व श्रीमती सावित्री देवी धर्मपत्नी स्व जगदीश प्रसाद रामचंद्रका की पुण्य स्मृति में विशाल निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन शनिवार को कुचामन के सब्जी मंडी स्थित अग्रवाल भवन में हुआ। इस आयोजन का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
अग्रवाल समाज समिति सचिव मुरली स्नेही एवम मुरलीधर गोयल ने आयोजक परिवार का माल्यार्पण कर स्वागत किया। शिविर संयोजक नटवरलाल रामचंद्रका ने बताया कि शिविर में प्रख्यात चिकित्सक डॉ राजेश बरसाना ने अपनी सेवाएं दी। अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में विभिन्न बीमारियों श्वास(दमा), गठिया, जोडदर्द, घुटना दर्द, कमर दर्द, शुगर, लीवर, गैस्टिक, पथरी आदि का निशुल्क परामर्श एवम निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष आशीष बुडसूवाला ने बताया कि शिविर का आयोजन शनिवार को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक हुआ। शिविर में 178 रोगियों को निशुल्क परामर्श एवम दवा वितरण किया गया।
इस दौरान अग्रवाल समाज समिति सचिव मुरली मनोहर स्नेही, श्याम सुन्दर खोखरिया, मुरलीधर गोयल, अग्रवाल नवयुवक मंडल सचिव यश बंसल, अग्रवाल नवयुवक मण्डल कोषाध्यक्ष शिवम गोयल, सांवरमल मल्लावत, विपुल रामचंद्रका, निर्मल पटवारी आदि उपस्थित रहे एवम व्यवस्थाओं में सहयोगी रहे।