
कुचामनसिटी। लॉयन्स क्लब कुचामनसिटी के सदस्य लॉयन मनोहर पारीक को लॉयन्स क्लब मल्टीपल कॉन्सिल द्वारा श्रेष्ठ सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। मल्टीपल कॉन्सिल चैयरमेन लॉयन संजय भण्डारी की तरफ से उपप्रान्तपाल प्रथम लॉयन श्यामसुन्दर मंत्री ने उन्हें मल्टीपल सर्टिफिकेट प्रदान कर एवं मल्टीपल पिन लगाकर सम्मानित किया। पारीक को यह सम्मान डायबिटीज जागरूकता के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने तथा डायबिटीज जांच एवं चिकित्सा सप्ताह का सफल आयोजन करने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया है।