हेमन्त जोशी@कुचामनसिटी। टैगोर एजुकेशन ग्रुप कुचामन सिटी के द्वारा टैगोर कोचिंग सेंटर, जूसरी रोड़ कैम्पस में संचालित दि ट्राइडेंट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के दो छात्रों का मालदीव्स के पांच सितारा रिजॉर्ट्स में जॉब के लिए सलेक्शन हुआ है।
संस्था के निदेशक सागर चौधरी ने बताया की 2020 बैच के 2 विद्यार्थियों का लगभग 15 लाख के सालाना पैकेज पर मालदीव्स में बार टेन्डिंग में सलेक्शन हुवा हैं, जिनमें एक छात्र विशाल भींचर पुत्र श्री शिवपाल भींचर उम्र 20 वर्ष, सबलपुरा गाँव से है उसका सलेक्शन मालदीव्स के एमरल्ड रिज़ॉर्ट में हुवा है तथा दूसरा छात्र ब्रिजेश कुमार पुत्र श्री पुखराज कुमावत उम्र 21 वर्ष कांकरिया गाँव से हैं उसका सलेक्शन मालदीव्स के कंडिमा रिज़ॉर्ट में हुवा हैं। दोनों ही छात्रों ने 1 साल के होटल मैनेजमेंट के कोर्स के बाद बार टेंडिंग करके भारत में मात्र 6 महीने काम किया है। इस अवसर पर टैगोर ग्रुप के चेयरमैन पूर्णसिंह रणवां ने कहा कि दोनों ही छात्र मेहनती है तथा अपनी मेहनत और लगन के कारण दोनों का अच्छे पैकेज पर सलेक्शन हुवा है। होटल मैनेजमेंट युवाओं को बेहतर रोजगार के साथ विदेश घूमने का मौका प्रदान करता है। संस्था ने अभी तक 305 से अधिक छात्र छात्राओं को 13 अलग अलग देशों में रोजगार प्रदान किया है। हमारा लक्ष्य है की हर क्षेत्र में हमारे गांवों से अधिक से अधिक बच्चें सफलता प्राप्त करें तथा अपने जीवन व परिवार के स्तर को उठाने में सहयोग करें। दोनों छात्रों का संस्थान में माला पहनाकर व मुँह मीठा करवाकर स्वागत किया गया । इस मौक़े पर संस्था के प्राचार्य प्रमोद खंडेलवाल, टैगोर कोचिंग सेंटर के निदेशक सुल्तान सिंह कल्याणपूरा, सोहन लाल , पुष्पेन्द्र सिंह , हरेंद्र कुमार , कृष्ण कुमार, नरेंद्र सिंह , राकेश वर्मा आदि उपस्थित थे ।