
विमल पारीक @ कुचामनसिटी। उप मुख्य सचेतक एवं सिरोही जिला प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने सिरोही के सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेकर बिपरजॉय चक्रवात के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं के समाधान के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल ने चक्रवात से उत्पन्न समस्याओं के बारे में मंत्री को अवगत कराते हुए संबंधित अधिकारियों को उन समस्याओं पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।