Friday, November 1, 2024
Homeकुचामनसिटीचालीस दिवसीय संगीत प्रशिक्षण कैंप का समारोह पूर्वक हुआ समापन

चालीस दिवसीय संगीत प्रशिक्षण कैंप का समारोह पूर्वक हुआ समापन

छात्र – छात्राओं ने जमकर अपने सीखे हुनर का किया प्रदर्शन

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक@कुचामनसिटी। शहर की पुरानी नगरपालिका के पीछे स्थित संगीत सदन के सभागार में छात्र एवम छात्राओं ने जमकर अपने सीखे हुनर का प्रदर्शन किया । चालीस दिवसीय स्व उर्मिला देवी कनोई संगीत प्रशिक्षण कैंप के समापन समारोह में विनोद आचार्य एवम श्याम सुंदर सैनी ने दीप प्रज्वलन किया और ओम स्वामी की छात्राओं ने गणेश वन्दना का गायन किया । किशोर कथक की शिक्षार्थियों ने स्वर्सवती वंदना पर कथक का प्रदर्शन किया। आशीष रावल के निर्देशन में छात्राओं ने चार ग्रुप में विभाजित होकर वेस्टन डांस का शानदार प्रदर्शन किया। कुमारी काजल सोनी के गायन एवम सरिता बरवड़ की शास्त्रीय प्रस्तुति पर सभागार तालियों से गूंज उठा। कन्या गर्भस्थ शिशु संरक्षण विषय पर रावल के कंपोजिशन पर दुवा गीत पर कुमारी यशिका, हर्षिता और नव्या ग्रुप की आठ लड़कियों द्वारा की गई नृत्य नाटिका का मार्मिक प्रदर्शन किया। छोटे बच्चो द्वारा हम है इंडिया वाले, छोटा बच्चा जान के हमसे ना टकराना का नृत्य प्रदशन किया । विजय शर्मा के प्रशिक्षार्थी 21 छात्र छात्राओं ने गिटार एवम आर्गन वादन किया जिसमैं कृष्णा कुमावत,समीक्षा जैन, अप्सरा अग्रवाल के साथ पूरे ग्रुप ने अनेक सिनेमा सांग एवम भजनों के मुखड़े गायन में सम्मिलित थे । ओम प्रकाश दमामी के 8 शागिर्दो ने रिदम वादन के अंतर्गत तबला एवम ढोलक वादन का हुनर प्रदर्शित किया। सदन के इस कार्यक्रम में 132 कला प्रशिक्षु विभिन्न विषयों पर प्रदर्शन कर रहे थे तो सभागार मैं उपस्थित उनके अभिभावक तालियों से उनका उत्साह वर्धांन कर रहे थे। सभागार में संस्था पदाधिकारी नटवरलाल वक्ता, शिवकुमार अग्रवाल, भानूप्रकाश, प्रभात प्रधान, किशनलाल निमोड, रमेश चावला, सत्यनारायण मोर,बनवारी मोर, असलम, यूसुफ, प्रदीप आचार्य, भागीरथ प्रसाद उपस्थित थे क्रायक्रम सहायक के रूप मैं विक्रम भारती और सांवरमल कुमावत थे । कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर महेंद्र मिश्रा ने किया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!