Friday, November 1, 2024
Homeनावां शहरगौवंश व मरीजों की सेवा और पौधारोपण करते हुए मनाया उपमुख्य सचेतक...

गौवंश व मरीजों की सेवा और पौधारोपण करते हुए मनाया उपमुख्य सचेतक का जन्मदिन

- विज्ञापन -image description

अरुणजोशी @ नावांशहर। राजस्थान सरकार के उपमुख्य सचेतक व नावां विधायक महेन्द्र चौधरी के जन्मदिन पर सोमवार को कार्यकर्ताओं ने समाजसेवा का कार्य कर भगवान से चौधरी की लंबी उम्र की कामना की।

- विज्ञापन -image description

शहर के जाब्दीनगर रोड़ पर स्थित पगल्या वाले बाबा मंदिर परिसर में संचालित गौशाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व महेंद्र चौधरी के समर्थको ने गौवंश को गुड़ व हरा चारा खिलाकर मंगलकामना की। सेवादल के विधासभा अध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा की हमारी मान्यता है की गौ माता में सभी देवी देवताओं का वास होता है। इसके साथ ही इसे माता का दर्जा दिया गया है। गौवंश को गुड़ व चारा खिलाकर विधायक महेन्द्र चौधरी के लंबी आयु की कामना की। चौधरी के जन्मदिन के अवसर पर पगल्या वाले बाबा धाम में आए हुए मरीजों को फल वितरित किए गए तथा मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर रामेश्वर लाल दुबलदिया, सुनील कुमावत, भोमाराम कुमावत, लादूराम कुमावत, दिनेश कुमावत, शकील खान, अशोक सैनी, राहुल कुमावत, अनिल कुमावत, बुधाराम पचेरीवाल, राकेश कुमावत, कानाराम सोनी, मोनू योगी, कैलाश योगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। समाजसेवा के कार्य के पश्चात मंदिर के हॉल में केक काटकर चौधरी का जन्मदिन मानने के साथ ही सभी लोगों ने वीडियो कॉल के माध्यम से विधायक को बधाई व शुभकामनाएं दी।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!