Friday, November 22, 2024
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी रेलवे स्टेशन पर रुकी जम्मूतवी- जैसलमेर एक्सप्रेस

कुचामन सिटी रेलवे स्टेशन पर रुकी जम्मूतवी- जैसलमेर एक्सप्रेस

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक@ कुचामनसिटी

सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिखाई हरी झंडी

कुचामन विकास समिति के तत्वाधान में शहरवासियों ने किया स्वागत

- विज्ञापन -image description

पिछले काफी समय से शिक्षा नगरी कुचामन शहर वासियों द्वारा जम्मूतवी- जैसलमेर एक्सप्रेस की ठहराव की मांग की जा रही थी जिसे रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मूतवी-जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन का कुचामन सिटी स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में कुचामन विकास समिति के साथ सैकड़ों की संख्या में कुचामन रेलवे स्टेशन पर शहरवासी पहुंचे ओर जम्मूतवी- जैसलमेर एक्सप्रेस के ड्राइवर का भव्य स्वागत किया। सांसद बेनीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस दौरान कुचामन विकास समिति के कार्यकारिणी अध्यक्ष नटवरलाल वक्ता व उपाध्यक्ष श्यामसुंदर मंत्री ने कुचामन रेलवे स्टेशन के विकास व कई ट्रेनों के ठहराव को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को एक ज्ञापन सौंपा। बेनीवाल ने आश्वासन दिया है कि जल्दी एक और नई सौगात दी जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि कुचामन ही नहीं संपूर्ण नागौर जिले के रेलवे स्टेशनों के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान स्टेशन मास्टर राजकुमार,
मास्टर शकील मोहम्मद, भूराराम शेषमा, रमेश चावला , अंकित टेलर, अशोक कुमार, रामेश्वर लाल, नारायणपूरा सरपंच आदि शहरवासी मौजूद रहे। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार जैसलमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन आज 12 जून से जैसलमेर से प्रस्थान कर कुचामन सिटी स्टेशन पर सुबह 8 बजे आई और 8:05 बजे प्रस्थान करी। कल 13 जून से 8:02 पर प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार जम्मूतवी-जैसलमेर एक्सप्रेस आज 12 जून से जम्मूतवी से प्रस्थान कर कुचामन सिटी स्टेशन पर शाम 7:43 बजे आगमन एवं 7:45 बजे प्रस्थान करेगी।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!