Thursday, November 21, 2024
Homeकुचामनसिटीएकलव्य की परिनीता जांगिड़ रही 97. 83 प्रतिशत अंको के साथ जिले...

एकलव्य की परिनीता जांगिड़ रही 97. 83 प्रतिशत अंको के साथ जिले में अव्वल

- विज्ञापन -image description

हेमन्त जोशी@कुचामनसिटी

- विज्ञापन -image description

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार को घोषित 10 वी के परीक्षा परिणाम में एकलव्य एकेडमी सीनियर सैकंडरी स्कूल कुचामन सिटी की छात्रा परिनीता जांगिड़ ने 97.83 प्रतिशत के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह क्रियांशी जैन ने 97.50 प्रतिशत के साथ कुचामन ब्लॉक में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। संस्था के निदेशक अक्षय जोशी ने बताया की विद्यालय से कुल 57 विद्यार्थियों ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में प्रविष्ट हुए उसमे से परिनीता जांगिड़ ने 97.83, क्रियांशी जैन 97.50, स्नेहा सिंह आर्य ने 96, आर्या शर्मा ने 95.50, हंसिका धूत ने 94.50, हर्षिता शर्मा ने 94.17, चंचल कंवर ने 93.50, अंजू मीणा ने 93.33, पायल डूडी ने 93.17, देवेंद्र घोटिया ने 92.50, मानसी शर्मा ने 92.17, नमन चौधरी व सताक्षी प्रधान ने 92.00, पूजा कुमावत ने 91.83, तरुण प्रताप सिंह ने 91.17 तथा दीपशिखा ने 90.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।


विद्यालय के प्रधानाचार्य मूलचंद शास्त्री ने बताया की विद्यालय के 4 छात्र – छात्राओं ने 95 प्रतिशत से अधिक व 16 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। संस्था के सह निदेशक लोकेंद्र जोशी ने बताया की गणित, हिंदी व संस्कृत में एक एक विद्यार्थी ने 100 में से 100 अंक प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया है। लगातार दूसरे वर्ष विद्यालय ने कुचामन ब्लॉक व इस वर्ष जिला स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

- Advertisement -image description

परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ ही विद्यालय में उत्सव सा माहौल हो गया। इस अवसर पर संस्था चेयर मैन मनोज जोशी, निदेशक अक्षय जोशी, प्रधानाचार्य मूलचंद शास्त्री, सारिका जोशी, सह निदेशक लोकेंद्र जोशी, व्याख्याता रेखा मिश्रा, जमील खान, कैलाश शर्मा, छगनलाल ने सभी का मूंह मीठा कर स्वागत किया। इस अवसर पर 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को माला पहनाकर व साफा बांधकर अभिनंदन किया गया।
इसी तरह एक ही कक्षा में साथ अध्ययन करने वाली जिले की सेकेंड टॉपर क्रियांसी जैन के पिताजी आलोक कुमार जैन व्यवसायी व माता गृहणी है। क्रियांसी भविष्य में इंजीनियर बनने की इच्छा रखती है। दोनों के अपनी इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के वातावरण, कड़ी मेहनत व माता पिता के सहयोग को दिया है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!