विमल पारीक @ कुचामनसिटी।
ईद-उल-अजहा के अवसर पर नमाजियों पर पार्षद ललिता पारीक के नेतृत्व में वार्डवासियों ने फूल बरसाए, कहा- हम सभी एक ही गुलदस्ते के फूल हैं
नागौर जिले के कुचामनसिटी में ईद की नमाज के मौके पर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की गई। यहां ईद की नमाज अदा करने के लिए ईदगाह में जाते समय मौलाना व नमाजियों पर कुचामन नगर परिषद के वार्ड नंबर तीस की पार्षद ललिता पारीक के नेतृत्व में वार्डवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर मौलाना साहब का माला पहनाकर स्वागत किया। वार्ड के हिंदुओं ने पुष्प वर्षा के साथ मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद भी दी। आपसी सौहार्द और भाईचारे की ये तस्वीर काफी सुकून देने वाली है। आज देश भर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। शिक्षा नगरी कुचामनसिटी में ईद पर भाईचारे की अनोखी तस्वीर दिखी। इस दौरान मुस्लिमों पर पुष्प वर्षा करने वाले पार्षद ललिता पारीक, सर्व ब्राह्मण महासभा के नगर अध्यक्ष घनश्याम गौड़, कमल कुमार गौड़, ललित सेन, युवा नेता विमल पारीक, जितेन्द्र पाटोदी, सौरभ गौड़, योगेश सेन, अरुण व्यास, योगेंद्र माथुर, सिद्धनाथ मराठा, मनीष डोसी, मनीष टेलर ने कहा कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हमारे हिंदुस्तान के एक गुलदस्ते के फूल हैं। हम लोग अमन चैन को पंसद करने वाले लोग हैं। हम एक दूसरे की त्योहारों में दिल से शामिल होते हैं। इससे भाईचारा और मोहब्बत बढ़ती है।