Saturday, November 2, 2024
Homeकुचामनसिटीमैं आत्मनिर्भर हूं- अस्मिता पारीक

मैं आत्मनिर्भर हूं- अस्मिता पारीक

फादर्स डे पर विशेष…

- विज्ञापन -image description

मैं आत्मनिर्भर हूं…
मैं थी घर की लाडली बिटिया। मैं थी घर की चहकती चिरैया।।

- विज्ञापन -image description

मन पढ़ने में कम, खेलने में ज्यादा था। पढ़कर कुछ बनने का, मेरा नहीं इरादा था ।।

- Advertisement -image description

दादी, मम्मी, जीजी, भाई सब पढ़ने को कहते थे।
दिनभर जैसे हाथ धो कर मेरे पीछे रहते थे।।

पापा मेरे बड़े सरल पर सख्त अध्यापक थे। काबलियत पर मेरी उनको शक न था, वे सदा कहते थे।।

देखकर मेरी दसवीं का नतीजा, उनको धक्का पहुंचा था।
हंसकर उन्होंने हर दुःख सहजा सीखा था।
बाद के दो वर्षों में मैंने भी मेहनत कर ली थी।
प्रथम श्रेणी से पास होकर पापा की शान रख ली थी।।

आज आत्मनिर्भर हूं, मैं भी पालनहार हूं। पापा की बदौलत इस आर्थिक युग में घर की खेवनहार हूं।
बात किताबी नहीं करती मैं, ये सिर्फ मेरे उदार है।
मैं जो कुछ भी बन पाई, मेरे पापा ही का कमाल है।
मम्मा से प्यार बहुत है, ये तो मैं सदा ही कहती आई।
पापा आपसे कितना जुड़ाव है, मैं ये न बता पाई।।


अस्मिता पारीक, अध्यापिका

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. बहुत बहुत आभार आपके पृष्ठ पर जगह देने के लिए।

Comments are closed.

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!