अरुणजोशी@ नावांशहर|
क्या नगरपालिका की भी है अतिक्रमण की मंशा
शहर के नगरपालिका के पास बने यात्री प्रतीक्षालय के नवनिर्माण को लेकर काफी विवादो के बाद अब नगरपालिका ने निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। पालिका के अधिशाषी अधिकारी शिंकेश कांकरिया व कनिष्ठ अभियंता राहुल शर्मा ने मौका मुआयना किया था। पालिका की ओर से ठेकेदार को निर्माण कार्य हेतु वर्क ऑर्डर भी दे दिया गया। बुधवार की सुबह ठेकेदार ने निर्माण हेतु मार्किंग की तो सामने आया की प्रतीक्षालय का निर्माण लोक निर्माण विभाग की रोड़ पर किया जाना है। नगरपालिका की और से ठेकेदार को प्रतीक्षालय के 22 मीटर लम्बाई व 15 मीटर चौड़ाई निर्माण का ठेका दिया गया है। ठेकेदार की और से मार्किंग करने पर पूर्व में बने प्रतीक्षालय के सामने बनी रोड़ का लगभग नब्बे प्रतिशत भाग पर निर्माण होना है। जबकि नियमो के आधार पर नगरपालिका की और से लोक निर्माण विभाग की सड़क पर विभाग की बिना अनुमति के निर्माण नहीं करवाया जा सकता है। ठेकेदार से बातचीत करने पर उसने बताया की मार्किंग करने के बाद इसकी सूचना पालिकाध्यक्ष को दी। अभी निर्माण से पहले केवल मार्किंग की है। पालिका की और से मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर यह निर्माण कैसे करवाया जाएगा। शहर के मुख्य मार्ग पर यदि यह निर्माण होगा तो गाड़ियों व बसों के आवागमन के लिए नगरपालिका की और से दूसरा कौनसा मार्ग तय किया जाएगा।
क्या नगरपालिका की भी है अतिक्रमण की मंशा–
पूर्व में यात्री प्रतीक्षालय नगरपालिका की भूमि पर बना हुआ था। जिसके सामने से पीडब्ल्यूडी की सड़क बनी हुई है। लेकिन अब लगता है की नगरपालिका की मंशा पीडब्ल्यूडी की सड़क पर अतिक्रमण करने की है। क्योंकि इतने विवाद के बाद निर्माण को लेकर अधिशाषी अधिकारी व कनिष्ठ अभियंता ने मौका मुआयना की किया गया। उसके पश्चात ठेकेदार की और से कार्य शुरू किया जा रहा है।
इनका कहना:
प्रतीक्षालय को लेकर सड़क पर निर्माण को लेकर नगरपालिका की और से कोई अनुमति नहीं ली गई है। यदि ऐसा निर्माण करवाया जाना है तो कनिष्ठ अभियंता को मौके पर भेजकर पालिका के अधिशाषी अभियंता की पत्र भिजवाता हूं।
कैलाश गंगल,
अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग।
ठेकेदार को जो माप दिया गया है वो लिखने में त्रुटि हो सकती है। कनिष्ठ अभियंता को मौके पर भेजकर जांच करवाता हूं।
शिकेश कांकरिया
अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका नावां।