विमल पारीक@कुचामनसिटी।
शिक्षा नगरी कुचामन में आज मंगलवार की दोपहर को अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। जहां एक ओर लोग गर्मी से परेशान थे। दिन का तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। अचानक से हुए मौसम में बदलाव के कारण तेज धूल भरी आंधी चलने लगी और काले बादल नगर में छा गए और इसके साथ ही तेज बारिश शुरू हो गई हैं।
कुचामन उपखण्ड के विभिन्न गांवों व शहर में मंगलवार को दोपहर बाद बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं। वही इस आंधी तूफान व बारिश से खेत व मंडी में पडी फसलों को भी नुकसान होने की आशंका हैं। आज अचानक हुई इस मौसम के बदलाव के बाद अभी और बारिश का भी अनुमान बताया जा रहा हैं। धूल आंधी चलने के कच्चे घरों के घरों के पतरे उड़ गए व कुचामन शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बन्द है। समाचार लिखे जाने तक काले बादल छाए हुए है ओर हवा के साथ बारिश आ रही है।