हेमन्त जोशी/विमल पारीक@ कुचामनसिटी। कुचामन के बंजारा बस्ती में एक लड़की के सगाई सम्बंध को लेकर हुई मारपीट की सूचना पर पहुँची कुचामन पुलिस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। जिससे 2 पुलिसकर्मियों के सिर में चोटें आई है। हमला आरोपियों ने पत्थरों और लाठियों से किया था। जिससे पुलिस के वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए है। बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेने के साथ वहां खड़े वाहन भी जब्त किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दाल मील के पीछे बंजारा बस्ती में किसी लड़की के सगाई सम्बंध को लेकर दो पक्षो में झड़प हो गई। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन इस दौरान एक पक्ष ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया। पुलिस पर हुए पथराव में कांस्टेबल कमलेश मीणा व विकास चौधरी के सिर में चोटें आई और पुलिस उपाधीक्षक की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद सूचना पर पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मोर्चा सम्भाला। पुलिस दल बल के साथ बंजारा बस्ती पहुंची। जहां से पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही वहां खड़े वाहन भी बरामद कर लिए। देर रात तक पुलिस की कार्रवाई जारी रही। इधर घायल कांस्टेबल को चिकित्सालय में उपचार करवाया गया।
क्या है मामला–
बंजारा बस्ती में पुलिस दल पर हमला हुआ था । पुलिस बंजारा बस्ती में लड़ाई झगडे की सूचना मिलने पर पहुंची थी। बंजारों में शादी की चर्चा पर किसी बात पर विवाद हो गया था। यह विवाद दो पक्षों की लाठी भाटा जंग में तब्दील हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी हमला कर दिया। कांस्टेबल कमलेश ओर विकास कुमार घायल हो गए। थानाधिकारी सुरेश चौधरी पर हमला कर मारने का प्रयास भी हुआ। वृत्ताधिकारी के सुरक्षा गार्ड ने मौके पर आकर बचाव किया। पुलिस के बचाव के दौरान तीन बंजारे चोटिल हुए हैं । बाद में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी मौके पर पहुंच गया। मौके से बीस से ज्यादा बाइक और कई ट्रेक्टर जब्त किये गए।
In logo ke culture me police ko dakal nahi deni chahiye .these people are following good culture police hi paise ka ke AK paksh me baat karne gayi hogi.kuchaman police to vaise bhi curreption ke liye famous h.