विमल पारीक @ कुचामनसिटी।
मुख्यमंत्री गहलोत में अस्पताल की क्रमोन्नति की, की थी घोषणा
शिक्षा नगरी कुचामन शहर का राजकीय अस्पताल अब जल्द ही 300 बेड वाला अस्पताल कहलाएगा। इसके लिए सोमवार को सरकार ने प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है।
कुचामन चिकित्सालय के पीएमओ डॉ प्रहलाद बाजिया ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में कुचामन के 150 बेड वाले अस्पताल को 300 बेड वाले अस्पताल में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी और अब उस बजट घोषणा की क्रियांवति शुरू हो गई है जिसके फलस्वरूप कुचामन के राजकीय अस्पताल को 300 बेड वाले अस्पताल के रूप में क्रमोन्नत करने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कुचामन में वर्तमान में 35 चिकित्सकों सहित कार्मिकों के 119 पद स्वीकृत है और अब जब चिकित्सालय 300 बेड का हो जाएगा तो चिकित्सालय में 85 चिकित्सकों सहित 341 कार्मिक हो जाएंगे। डॉक्टर बाजिया ने इस मौके पर क्षेत्र के विधायक और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी का राजकीय चिकित्सालय में लगातार कराए जा रहे विकास कार्यों और 150 बेड से 300 बेड वाले चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने के लिए आभार जताया।।