अरुणजोशी@नावांशहर। जिला कलेक्टर के निर्देशों पर शनिवार को तहसीलदार सतीश कुमार राव ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जहां कार्यरत बीएलओ से विभिन्न जानकारी लेने के साथ ही दिशा निर्देश दिए। तहसीलदार सतीश राव ने बताया कि बीएलओ को मतदाता सूचियों में नए मतदाताओं को जोडक़र सूची तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चलाया जा रहा संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत घर घर सर्वे का भी जायजा लिया गया। मतदान केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान आधारभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, दिव्यांग लोगों के लिए रैंप सहित अन्य सुविधाओ में सुधार हेतु निर्देश दिए। उन्होंने बीएलओ को मतदाताओं को आवेदन के लिए प्रेरित कर मतदाता सूची को नाम जोडऩे के निर्देश दिए। तहसीलदार सतीश राव ने नावां, भगवानपुरा, महाराजपुरा, मिठडी, खारडिया, कांसेड़ा सहित अन्य बूथों का निरीक्षण किया।
आधारभूत सुविधाओं की जांच हेतु तहसीलदार ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -