अरुणजोशी @ नावांशहर। शहर के आदर्श विद्या मंदिर में चल रहे बालिकाओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। वीर बजरंगी सेवा समिति की रानी लक्ष्मी बाई समिति और माँ दुर्गा सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में बालिकाओं को आत्मरक्षा गुण प्रशिक्षण देने हेतु शिविर का आयोजन किया गया।
इसकी जानकारी देते हुए शिविर कार्यवाह प्रभारी रश्मि छीपा ने बताया कि इस शिविर में बालिकाओं को योग,व्यायाम, सेल्फ डिफेन्स और दण्ड के प्रयोग सिखाए गए। इसके साथ ही भारतीय संस्कृति और समाज के बारे में भी जानकारी दी गई। बालिकाओं को श्री राम स्तुति व हनुमान चालीसा पठन भी करवाया गया। प्रशिक्षण वर्ग के सर्वाधिकारी कुसुम अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 13 बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम में दण्ड युद्ध, नियुद्ध, योग का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नावां पूर्व पालिकाध्यक्ष स्वाति बंसल व मुख्य अतिथि गोमती पुरोहित रही। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मकराना राष्ट्रीय सेविका समिति की प्रशिक्षित सदस्याएं विमला देवी सैनी, डॉ. सुनिता शर्मा, सुनिता भार्गव मौजूद रही। समिति की पदाधिकारी स्नेहलता टेलर, रश्मि छीपा, कौशल्या छीपा, सूरज टाक योगिता सोढाणी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रशिक्षु छात्रा सिद्धि अग्रवाल ने सुभाषित का सस्वर पठन किया। विमला देवी सैनी ने बालिकाओं का आह्वान किया कि समय व परिस्थिति देखकर ही सहेलियाँ बनए क्योंकि मित्रता समान परिस्थिति वालों में ही सम्भव है। वीर बजरंगी सेवा समिति के अध्यक्ष एवं बजरंग दल प्रखंड प्रमुख सर्वेश्वर शर्मा ने बताया कि नावां में शीघ्र ही बालको और बालिकाओं के नियमित व्यायामशाला शुरू की जाएगी। इसके साथ ही संस्कृति का प्रसार करने के लिए संस्कृत सम्भाषण शिविर भी लगाया जाएगा।
आकर्षक प्रदर्शन के साथ बालिकाओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -