अरुणजोशी. नावांशहर।
शहर के सीकर रोड स्थित बचपन एवम् सेवन डेज स्मार्ट एकेडमी में समर कैंप के दौरान शुक्रवार को बच्चों को सब्जियों की चित्रकला करवाई गई। इसके साथ ही बच्चों को सब्जियों को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही बच्चो को नृत्य भी सिखाया गया।
नृत्य कक्षा के दौरान बच्चों ने काफी मनोरंजन किया। विद्यालय के बड़े बच्चों को डिफेन्स क्लास के दौरान प्रशिक्षक विशाल की और से आत्मरक्षा के लिए बहुत तरह की ट्रिक्स सिखाए गए। कक्षा 1 से 3 के बच्चों को इंग्लिश स्पोकन और कैलीग्राफी करवाई गई। कैलीग्राफी से बच्चों में स्टायलिश शब्द सीखने के गुण का विकास होता है। बच्चों की जुम्बा क्लास भी रनिंग में रही। इस तरह से समर कैम्प का पांचवां दिन बच्चों के लिए आनंदमयी व उत्साहित रहा।