अरुण जोशी@नावांशहर।
भजनों बाद बालाजी की महाआरती, भजन संध्या 30 को
शहर के वार्ड संख्या ग्यारह में स्थित पीपली वाले बालाजी मंदिर में वार्षिक मेला महोत्सव पर सोमवार की दोपहर बालाजी की भव्य आरती की गई जिसमें सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पीपली वाले बालाजी के मेला महोत्सव पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। रविवार की रात रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एक युवक ने डाकिन बनकर लोगों का मनोरंजन करने के साथ ही नृत्य भी किया। जिससे कुछ बच्चें डरते नजर आए तो कुछ डाकिन के साथ खेल रहे थे।
भजन संध्या 30 को–
मंदिर समिति के अध्यक्ष अभिषेक गौड़ व सचिव मोहित मिश्रा ने बताया कि वार्षिकोत्सव के दौरान मंगलवार की रात विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमे अतिथि गायक व स्थानीय गायक कलाकारों की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।