Friday, November 1, 2024
Homeक्राइम न्यूजमार्बल खनन क्षेत्र की एक खदान में पत्थर गिरने से मजदूर की...

मार्बल खनन क्षेत्र की एक खदान में पत्थर गिरने से मजदूर की मौत

- विज्ञापन -image description

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के किया सुपुर्द, मुआवजा राशि तय होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए परिजन

- विज्ञापन -image description

मकराना। मकराना मार्बल खनन क्षेत्र के गुणावती घाटी स्थित एक मार्बल खदान में अगवाड का पत्थर गिरने से मजदूर की मौत हो जानेे का मामला सामने आया है। गुरुवार को भारी मुआवजा राशि तय होने के बाद मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए। जिसकेेेेेेे बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों केेे सुपुर्द कर दिया है।

- Advertisement -image description

जानकारी केे अनुसार हमेशा की तरह गुणावती निवासी श्रवणराम पुत्र लालाराम मेघवाल खदान पर कार्य करने के लिए गया था। इस दौरान खदान के अंदर कार्य कर रहा था कि अचानक आगवाड से पत्थर गिर गया। जिसकी चपेट में श्रवणराम आ गया, जो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में राजकीय चिकित्सालय मकराना पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार केे बाद जयपुर रेफर कर दिया। इस दौरान रास्ते में ही श्रवण राम में दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन शव को मकराना के पीएमओ लेकर पहुंचेे, जहां पर पुलिस ने शव को बरामद करतेे हुए मोर्चरी में रखवा दिया। जिसके बाद परिजन 25 लाख रुपए के मुआवजे की मांग पर काफी देर तक अडे रहे। बाद में परिजनों व खान मालिक के मध्य वार्ता चली और 22 लाख रुपए मुआवजा के रूप में देना तय हुआ। जिसकेेे बाद पुलिस नेेे शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। उधर जानकारों ने बतायाा कि देवी रेेंज की खान संख्या 135 में हादसा हुआ है जो बापी खान है और हाईकोर्ट के आदेश पर कागजों में बंद है लेकिन उसमें प्रशासन की मिलीभगत सेे निरंतर अवैध रूप से खनन कार्य किया जा रहा है। वही मृतक के भाई नानूराम ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई देवी रेंज की बापी खान संख्या 135 में खनन कार्य करता था जहांं अगवाड से पत्थर गिर गया, जिसकी चपेट में उसकी मौत हो गई। वही मकराना पुलिस ने मृतक के भाई नानूराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!