प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गैसावत ने मीडिया को दी जानकारी, स्थानीय विधायक रुपाराम मुरावतिया पर जनता को भ्रमित करने पर भी लगाया आरोप
o
मकराना। मकराना विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा बजट में घोषित की गई 10 करोड़ की सड़कों की स्वीकृति नागौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष व मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत की अभिशंसा पर हुई है। जिसको लेकर उन्होंनेे आज गुरूवार चमनपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की है और स्थानीय विधायक रूपाराम मुरावतिया पर जनता को भ्रमित करने का आरोप भी लगाया है। कांग्रेस जिलाअध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने बताया कि बजट घोषणा 2023-24 में मकराना क्षेत्र में सड़कों के लिए घोषणा की गई थी। जिस पर उनके द्वारा गत 6 मार्च को मकराना क्षेत्र में भींचावा से अखेपुरा, मकराना से चावंडिया, डोबड़ी खुर्द से डोबड़ी सांवलदास, बरवाली गुर्जरों की ढाणी, गेढा से गिंगलिया, सबलपुर से कालवा, सुरतपुर से कुम्हारों की ढाणी, रामसिया से कुकणा की ढाणी सहित कुल 27 सड़को के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा गया था। जिसको लेकर नागौर जिला कलेक्टर एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग केेे अधीक्षण अभियंता ने भी प्रस्ताव को सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री व सचिव के पास प्रेषित किया, जिसकी स्वीकृति आज की गई है। उन्होंने बताया कि प्रस्ताव में जिन 27 सड़कों का जिक्र किया गया है उन्हेंं एजीटीज स्वीकृत किया गया है। जबकि मकराना विधायक ने कुल 47 सड़कों के लिए प्रस्ताव का पत्र बनाया गया है जो जनता को भ्रमित करने वाला है। उन्होंने बताया कि मकराना के विधायक रुपाराम मुरावतिया उनके भेजे गए प्रस्ताव को कॉपी कर ओर अन्य सड़को को जोड़कर प्रस्ताव भेजना बता रहे हैं। जबकि उनके भेजे गए प्रस्ताव के अनुरूप ही स्वीकृति जारी हुई है। भाजपा विधायक जनता को भर्मित कर रहे हैं। प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के देहात अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष नाथू राम मेघवाल, कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष अनवर अहमद गहलोत आदि मौजूद थे।