Saturday, November 2, 2024
Homeकुचामनसिटीपहलवानों को न्याय दिलाने के लिए फूंके मंत्री और प्रधानमंत्री के पुतले

पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए फूंके मंत्री और प्रधानमंत्री के पुतले

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक@कुचामनसिटी

कुचामन जिले में फुका कुश्ती संघ अध्यक्ष ब्रजभूषण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर राष्ट्रपति से न्याय की मांग की

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का शहर में जोरदार विरोध प्रदर्शन बोले हम पहलवानों के साथ है

- विज्ञापन -image description

KuchamaDi News दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों द्वारा कई दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। बुधवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस INCR और कुचामन कांग्रेस नेता पहलवानों के समर्थन में सड़कों पर उतरे और WFi अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी शुरू की।

- Advertisement -image description

प्रदर्शनकारियों ने कुचामन जिले के पुराने बस स्टैंड पर पहुंचकर पुतला फुका। इस दौरान पुराने बस स्टैंड पर जोरदार नारेबाजी की। इसी बीच कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर रोष जताया गया। लोगों ने आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार में मंत्री बृजभूषण सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं। सरकार उनको बचाने का प्रयास में लगी है। राजस्थान कांग्रेस INCR प्रदेश अध्यक्ष परसाराम बुगालियग ने कहा कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर खिलाड़ी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जब खिलाड़ी मेडल जीतकर लाते हैं, तब देश के प्रधानमंत्री खिलाड़ीयो से बात करते हैं उनके साथ चाय पीते हैं और खाना खाते हैं। आज वही खिलाड़ी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे तो प्रधानमंत्री चुप क्यों है?

KuchamaDi News जिलाध्यक्ष मुन्नाराम महला ने कहा कि गोल्ड मेडलिस्ट बेटियां आज धरने पर है।  ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए और उन्हें उठाकर सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भंवर अली खान ने कहा कि दिल्ली के जंतर मंतर पर हमारे देश के पहलवान व बहन बेटियां धरने पर बैठी है। लेकिन सरकार उनकी एक भी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। बहन बेटियों के साथ जो कुछ भी हुआ है उसके पूरे देश में गुस्सा है। प्रदेश प्रभारी हुसैन लीलगर ने कहा कि खिलाड़ियों के साथ जो कुछ भी हो रहा है वह निंदनीय है। इन बेटियों को इंसाफ दिला कर ही दम लेंगे।  इस मौके पर पार्षद फजलु रहमान ने भी कहा कि यह लड़ाई देश की बेटियों के लिए है।

KuchamaDi News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं लेकिन जिन बेटियों ने तिरंगे का मान सम्मान बढ़ाया वह बेटियां आज सड़कों पर बैठी हुई है।  नगर अध्यक्ष सुतेंद्र सारस्वत, ईश्वर राम सोहु, महेंद्र मंडीवाला, कमलकांत, उप जिला अध्यक्ष शेरखान, पार्षद इकराम खान, मनोज भारद्वाज कहते हैं कि बृजभूषण शरण सिंह को भाजपा ही बचाने का काम कर रही है। जब तक वह जेल की सलाखों के पीछे नहीं जाता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्हे खिलाड़ियों के समर्थन में शहर की सड़कों पर उतर कर अपराधी किस्म के भाजपा संसद एव कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उस तानाशाह का पुतला भी फूंका गया। इस मौके पर दुर्गाराम चौधरी , लादूराम डोवाडिया, हिरानी सरपंच मदन लाल, प्रेमचंद्र चंदेरिया, जयप्रकाश शेषमा, गुलहशन खान, फूलचंद गेंद, अयूब तेली, कानाराम बुनकर, महेंद्र मोहनपुरिया, हरफूल कंसोटिया, डॉक्टर सुनील शर्मा, अयुब तबाक, इमदाद खान, समंदर मेघवाल, सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ता और पार्षद गण मौजूद रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!