Saturday, November 2, 2024
Homeकुचामनसिटीपहलवानों के समर्थन में आये कांग्रेस आईएनसीआर के कार्यकर्ता

पहलवानों के समर्थन में आये कांग्रेस आईएनसीआर के कार्यकर्ता

- विज्ञापन -image description

बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक. कुचामनसिटी। देश की राजधानी जंतर मंतर पर धरने पर बैठे महिला पहलवानों के समर्थन में कांग्रेस आईएनसीआर ने कुचामन उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

- Advertisement -image description

कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज पर जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।  उन्होंने बृजभूषण सिंह की संसद सदस्यता खत्म किए जाने की मांग रखी। कांग्रेस कार्यकर्ता और कांग्रेस प्रदेश आईएनसीआर के कार्यकर्ता बुधवार को प्रदेश कांग्रेश INCR अध्यक्ष परसाराम बुगालिया और राष्ट्रीय कार्यपालक अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता उपखंड कार्यालय पहुंचकर देश का नाम रोशन करने वाले और तिरंगे का मान बढ़ाने वाले महिला पहलवानों द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर पर दिए जा रहे धरने के समर्थन में अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की।  मांग पत्र में कहा कि महिला पहलवानों के साथ किए गए यौन शोषण को लेकर देश की बेटियां दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध कर रही है। लेकिन वहां पुलिस उनके साथ बर्बरता और लाठीचार्ज किया। कांग्रेस आईएनसीआर इस घटना की निंदा करता है।  मांग पत्र में लिखा है कि 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम ऊंचा करने वाली जंतर मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों की मांग पर जल्दी से जल्दी सकारात्मक निर्णय लेकर महिला पहलवानों द्वारा बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए गए आरोपों की जांच करवा कर आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।  उन्होंने मांग रखी है कि यदि कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की संसद सदस्यता खत्म किजाए और गिरफ्तारी नहीं की गई तो कांग्रेस एनसीआर देश भर में प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया, राष्ट्रीय कार्यपालक अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश कुमार शर्मा, जिला अध्यक्ष मुनाराम महला, युथ प्रदेश अध्यक्ष कमलकांत, डीडवाना अध्यक्ष महेंद्र मंडीवाल, चितावा अध्यक्ष रमेश कुमार, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शेरखान, प्रोफेसर सुरेश खींची, ब्लॉक अध्यक्ष उदयसिंह खारिया, पार्षद जवानाराम, मंडल अध्यक्ष मदन कुमार, सुशील शर्मा, चेनवीर गुर्जर, महिंद्र मोहनपुरिया ,शंकर मोहनपुरिया, कानाराम मुड, रामनिवास महला अन्‍य उपस्थित रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!