Friday, November 1, 2024
Homeकुचामनसिटी पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के विरोध में पत्रकार संघ ने जिला...

 पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के विरोध में पत्रकार संघ ने जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक@कुचामनसिटी

आरोपी पीडब्ल्यूडी एक्शन व ठेकेदारों को गिरफ्तार करने की रखी मांग

- विज्ञापन -image description

विगत दिनों नावा तहसील के मुआना गांव में पत्रकारों के साथ साजिसन हुई मारपीट के विरोध में मंगलवार को नागौर जिले के पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन कर आरोपी कुचामन पीडब्ल्यूडी एक्शन कैलाश गंगल,पीडब्ल्यूडी ठेकेदार नरेश भुगासरा, राजू राम जाट एवं अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।

- Advertisement -image description

पत्रकारों पर दर्ज झूठे मुकदमे खारिज करने, आरोपी एक्शन कैलाश गंगल के कार्यकाल में बनाई गई सभी सड़कों की जांच कराई जाए, साथ ही आरोपी एक्शन कैलाश दंगल की चल अचल संपत्ति की जांच करवाने सहित आरोपी ठेकेदारों द्वारा बनाई गई सड़कें जिनके बारे में खबरें प्रकाशित करने पर पत्रकार बंधुओं पर साजिसन जानलेवा हमला हुआ उनकी उचित जांच करवाई जाए सहित विभिन्न मांगो को लेकर नागौर जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा । शीघ्र कार्रवाई नहीं करने पर पत्रकारों द्वारा आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जनरलिस्ट के जिलाध्यक्ष रामेश्वर सोनी ने बताया कि प्रशासन को हमारा पक्ष और आरोपियों पर शीघ्र कार्यवाही की मांग के बारे में मिलकर अवगत करा दिया गया है जिन पर शीघ्र ही हमारे पत्रकार साथियों पर दर्ज झूठे मुकदमे रद्द नहीं किए गए तो आगे रणनीति बनाकर धरना प्रदर्शन अथवा प्रदेश स्तर का आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह मिंडा, कृष्ण कुमार, शंकरलाल ईनाणी, लुकमान शाह, सरवण डिटेल, केसाराम गढ़वार, कोजाराम निम्बड़, श्याम माथुर, मदन लाल, प्रदीप डागा, गोवर्धन लाल, विनय सोनी बोरावड, दशरथ सिंह, एजाज अहमद उस्मानी, राजाराम पटेल जसनगर, शेर मोहम्मद जोया, महेंद्र मेघवाल, सुरेश सरगरा, अंनदा राम विश्नोई, अर्जुन राम मुंडोतिया, मुकेश शर्मा, बसंत कुमार, कानाराम प्रजापति, सुखाराम कुमावत, मुकेश सैनी, श्यामसुंदर , मनोज कुमार, बाबूलाल, निर्मल, देवराज, बाबूलाल, बिरदी चंद, दिलीप कुमार पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिको सहित सैकड़ों व्यक्ति उपस्थित रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!