विमल पारीक. कुचामनसिटी। शहर के मध्य स्थित नोबल उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रवेशोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबन्ध निदेशक श्री दलपत सिंह रूणीजा व प्रधानाचार्य सतवन्त सिंह चौधरी ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ । कार्यक्रम में नव प्रवेशी छात्रों का तिलक लगाकर और मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान वार्षिक परीक्षा 2023 में मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा नवमं में सूर्यप्रताप सिंह ने 97.33 प्रतिशत आंचल राठौड़ ने 96.58 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही, कक्षा 11 विज्ञान वर्ग में रविन्द्र सिंह ने 95.70 प्रतिशत अंक प्राप्त पर प्रथम स्थान तथा वसुन्धरा ने 94.70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही, कक्षा 11 वाणिज्य वर्ग में अंकिता शर्मा ने 91.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा गुंजन शर्मा ने 91.10 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही और कक्षा 11 कला वर्ग में भगवती ने 90.90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा सागर माली ने 90.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहा। इन सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शाला के प्रधानाचार्य सतवंत सिंह चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। लगातार मेहनत करने से ही सफलता मिलती है। इसलिए सभी छात्र कठिन परिश्रम में लग जाएं और समय के पाबंद बने। इस कार्यक्रम में नरेन्द्रसिंह शेखावत, विजयकुमार पाण्डेय, नरेन्द्रसिंह चौहान, सुरेन्द्र सारस्वत, कैलाश वर्मा, अमरेश शाही, पदमाराम चौधरी, गजानन्द शर्मा, अमित भारद्वाज, विकास दाधीच, नितेश शर्मा, मनमोहन सिंह, इरफान अली, जुगल किशोर, ममता वर्मा, वजिया उस्मानी आदि उपस्थित रहें
नोबल स्कूल में हुआ प्रवेशोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -