धनेशकुमार. मौलासर। कस्बे के निकटवर्ती ग्राम धनकोली में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर कोर्स का शुभारंभ सरपंच नादिया बानो की अध्यक्षता व पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी बिजारणिया की उपस्थित में विधिवत रूप से किया गया। जानकारी के अनुसार कोर्स के तहत चयनित बालिकाओं को सेंटर पर प्रशिक्षित किया जाएगा।
कंप्यूटर सेंटर के निदेशक विनोद जांगिड़ ने बताया कि महिलाओ एवं बालिकाओं के महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के तहत बालिकाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संस्था प्रधान जांगिड़ ने बताया कि 22 महिलाओं एवं बालिकाओं का चयन इस कोर्स के लिए हुआ है। चयनित महिलाओं एवं बालिकाओं को आई आई सी ई कंप्यूटर एजुकेशन की ओर से नियमित प्रशिक्षण दिया जाएगा। वही समाजसेवी मुस्ताक खां व नारायणराम बिजारणिया की ओर से निशुल्क पाठ्य सामग्री विद्यार्थियों को वितरित की गई। इस अवसर रुप कल्याण प्रसाद गौड़, राकेश शर्मा, नेमाराम, शिव भगवान,भंवरलाल, मदनलाल, पिंटू सिंह, भागीरथमल, साजिद खान,अमजद खान सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
निशुल्क कम्प्यूटर कोर्स का शुभारंभ
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -