उपखंड अधिकारी व तहसीलदार ने निरीक्षण कर लकड़ियों को किया सीज
अरुण जोशी. नावांशहर। निकटवर्ती ग्राम राजास-गोविंदी में संचालित नमक रिफाइनरियों की अनियमितताओं को देखते हुए गुरुवार को उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह व तहसीलदार सतीश कुमार राव ने निरीक्षण किया।
नावां नमक मंडी को अब मिलेगा नया डंपिंग यार्ड, कलक्टर ने दिए निर्देश
गोविन्दी में वाइब्रेंट ग्लोबल नमक रिफाइनरी में बॉयलर में जलाने हेतु लकड़ियों का उपयोग किया जा रहा था। जहां एसडीएम अंशुल सिंह ने कार्यवाही करते हुए लकड़ियों को सीज किया। इसके साथ ही रिफाइनरी के अपशिष्ट के निस्तारण की जानकारी ली। इसके पश्चात अमरनाथ केम फूड का निरीक्षण किया। जहां डस्ट कलेक्टर कार्य नही कर रहा था जिसके कारण प्लांट से डस्ट बाहर उड़ रही थी। इस पर उन्होंने रिफाइनरी संचालकों को फटकार लगाई और डस्ट कलेक्टर सही करवाने के निर्देश दिए।
तहसीलदार ने नमक रिफाइनरियों का निरीक्षण कर लगाई फटकार
इसके साथ ही लैब में भी व्यवस्थाए और मजदूरों के लिए मूलभूत सुविधाएं माकूल नहीं मिली। जिस पर तहसीलदार सतीश राव ने आवश्यक दिशा निर्देश देकर संचालकों को पाबंद किया। उन्होंने बताया की रिफाइनरी संचालकों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही सभी नमक रिफाइनरियों में आग बुझाने के संयत्रो की भी जांच की गई। इस अवसर पर नायब तहसीलदार बजरंग मीणा, भू अभिलेख निरीक्षक राजेंद्र सिंह, हल्का पटवारी भी मौजूद रहे।