Saturday, November 2, 2024
Homeकुचामनसिटीकुचामन महाविद्यालय में इग्नू जून 2023 परीक्षा प्रारम्भ

कुचामन महाविद्यालय में इग्नू जून 2023 परीक्षा प्रारम्भ

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक@कुचामनसिटी

- विज्ञापन -image description

कुचामन महाविद्यालय कुचामन सिटी इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केन्द्र 2311 के समन्वयक महेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया की इग्नू जून 2023 में होने वाली परीक्षाएं 1 जून 2023 से प्रारम्भ होकर 07 जुलाई 2023 तक चलेगी। जिसके प्रवेश पत्र इग्नू की वेबसाइट से प्राप्त कर ले तथा जिन विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र बदलना है वे क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर द्वारा जारी किए गए गूगल फार्म भर कर अपना परीक्षा केन्द्र बदल सकते है। यह परीक्षा केन्द्र अध्ययन केन्द्र पर उपलब्ध पेपर के आधार पर बदले जायेगे। परीक्षा हेतु विद्यार्थियों को इग्नू आई कार्ड एवं प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है।

- Advertisement -image description

सत्र जून 2023 हेतु विभिन्न कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया एवं पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके अन्तर्गत समस्त स्नातक, पी.जी. डिग्री डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स में विद्यार्थी प्रवेश हेतु आनलाईन फार्म भर सकते है। पुस्तकालय सहायक भर्ती हेतु सी. एल.आई.एस. एवं बी. एल.आई.एस. एवं योग सर्टिफिकेट जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर विद्यार्थी अपना केरियर संवार सकते हैं । प्रवेश प्रक्रिया की अन्तिम तिथि 30 जून 2023 एवं पुनः पंजीयन हेतु 15 जून 2023 तय की गई है। विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्स करने एवं फार्म सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने हेतु अध्ययन केन्द्र पर हेल्प डेस्क बनाई गई है जहाँ विभिन्न जानकारी प्राप्त की जा सकती है। समन्वयक महोदय ने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर नवाचार करते हुए प्रत्येक बुधवार दोपहर 3.00 बजे से 4.30 बजे तक लाइव विद्यार्थी समस्या समाधान शिविर का आयोजन करने जा रहा है ताकि गूगल मीट के माध्यम से विद्यार्थी अपनी समस्या रख सके व क्षेत्रीय केन्द्र विद्यार्थी की समस्या का निदान कर सके ।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!