तुंदवाल परिवार ने स्वर्गीय ओमप्रकाश कुमावत की याद में बानूड़ा स्कूल में लगवाई एक लाख रूपये कीमत की आरओ मशीन
विमल पारीक. कुचामनसिटी। शहर के चैजारों का बास निवासी स्वर्गीय ओमप्रकाश कुमावत की याद में तुंदवाल परिवार ने शहर के राजकीय सागरमल बानूड़ा स्कूल में प्याऊ का उद्घाटन किया। ये कार्यक्रम समारोहपूर्वक आयोजित हुआ। जिसमें कुचामन विकास समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा मुख्य अतिथि थे। जबकि अध्यक्षता शिक्षाविद् हुकमराज कुमावत ने की। कुविस कार्यकारी अध्यक्ष नटवरलाल, लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट अध्यक्ष राम काबरा, मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के सदर मास्टर शकील मोहम्मद, महावीर इन्टरनेशनल क्लब के अध्यक्ष सुभाष पहाडिय़ा, स्थानीय पार्षद जवानाराम मोहनपुरिया, पार्षदपति शंकर मोहनपुरिया आदि विशिष्ठ अतिथि के रूप में मंचस्थ रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ओमप्रकाश काबरा ने कहा कि तुंदवाल परिवार का मेरा बचपन से नाता रहा है। मुझे खुशी है कि कुमावत परिवार ने इस पुनीत कार्य को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि कुचामन के लोग बहुत अच्छे हैं। बाहर जाकर बस जाने के बावजूद भी वे अपने शहर के लिए कुछ ना कुछ करते रहते हैं। काबरा ने कहा कि तुंदवाल परिवार कुचामन के अच्छे परिवारों में शुमार है।
–तुंदवाल परिवार ने किया पुण्य का काम : बक्ता
इसी प्रकार कुविस कार्यकारी अध्यक्ष नटवरलाल बक्ता ने कहा कि इस स्कूल में अधिकांश बच्चे गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के पढ़ते है। इनमें से अधिकांश बच्चों के घरों में तो फ्रीज भी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्यासे के लिए पानी उपलब्ध करवाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। आज बानूड़ा स्कूल में बच्चों के लिए जो एक लाख रूपये कीमत की पानी को शुद्ध व ठंडा करने की जो मशीन लगाई है नि:संदेह उसका पुण्य इस परिवार को ईश्वर जरूर देगा। इसी प्रकार लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट के अध्यक्ष राम काबरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भूखे को रोटी खिला देना व किसी प्यासे को पानी पिला देना की सच्ची इबादत है। मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष मो. शकील ने अपने सम्बोधन में तुंदवाल (कुमावत) परिवार के इस कदम की सराहना की।
-ये रहे मौजूद
इस मौके पर भामाशाह परिवार के रमेश कुमावत, राजेश कुमावत, विजयदीप कुमावत, मां कमला देवी, ज्योति कुमावत, प्रियंका कुमावत, माया देवी, जयश्री कुमावत व अनिता कुमावत सहित हुकमराज कुमावत, कन्हैयालाल कुमावत, उदाराम कुमावत, दुर्गालाल कुमावत, गिरधारी भिण्डा, किस्तूर कुमावत, रामोतार कुमावत, अमरचंद कुमावत, राजकुमार पेन्टर, सत्पत शर्मा, नेमीचंद कुमावत, इमरान देवड़ा, सद्दाम रंगरेज सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रिंसीपल गणपतलाल मोहनपुरिया ने भामाशाह परिवार व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।