कुचामनसिटी। एकलव्य एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) का वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह सिग्नेचर 2023 स्टेशन रोड स्थित कुमावत समाज भवन में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी जगदीश राय, अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी उपासना पारीक संस्थान के चेयरमैन मनोज जोशी, निदेशक अक्षय जोशी, सह निदेशक लोकेंद्र जोशी, सारिका जोशी एवं प्रधानाचार्य मूलचंद शास्त्री ने दीप प्रज्वलित कर लिया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। रंगारंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी सहित कई लोक गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां देकर अभिभावकों का मन मोह लिया।
नन्हे मुन्हे बच्चों की प्रस्तुतियों पर अभिभावक तालियां बजाने से खुद को रोक नही पाए। मुख्य रूप से भूत डांस, राधा मीरा, कठपुतली डांस, लाइट डांस की प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षिका मीनू मिश्रा के साथ विद्यालय के छात्र- छात्राओं चंचल कंवर, हंसिका धूत, खुशी जैन, मयंक गोठवाल, गिरिराज शर्मा, दिव्य गोयल द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुमावत विकास समिति के अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत पलाड़ा, राजू कुमावत का भी कार्यक्रम में सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव में रेखा मिश्रा, पल्लवी राठौड़, ज्योति वर्मा, जमील अहमद, नरेन्द्र राठौड़, भवानी सिंह, ममता राठौड़ सहित सभी स्टाफ़ सदस्यों का सहयोग रहा।
होनहार विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वर्ष 2022 बोर्ड परीक्षा में कुचामन ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा जयेशा कुमावत के साथ वर्षभर आयोजित खेलकूद, शिक्षा, बोर्ड परीक्षाओं सहित अन्य क्षेत्र में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।