विमल पारीक, कुचामनसिटी। महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत 2 दिवसीय अस्थायी कैंप ग्राम पंचायत आनंदपुरा का आज समापन हुआ। कैंप में शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी मनोज द्वारा ग्राम वासियों को कैंप में होने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कैंप का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर से शिविर प्रभारी द्वारा अनेक लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये गए। शिविर के समापन के समय तक जन आधार की 1011 प्रविष्टियां हुई। इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 297, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना घरेलु में 555 और कृषि में 107, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना में 706, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 477, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 285, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 720, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 782 रजिस्ट्रेशन किये गए। इस अवसर पर तहसीलदार कुचामन सिटी कुलदीप गजराज, विकास अधिकारी पंचायत समिति कुचामन सिटी शैलेन्द्र, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश सिंह, सरपंच प्रतिनिधि हेमराज, ग्राम विकास अधिकारी बिहारी सिंह, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कमल कुमार, अधिशाषी अभियंता विद्युत गंगाराम मीणा, व्याख्याता मदनलाल, गोविंदराम, जावेद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
आनन्दपुरा में हुआ महंगाई राहत शिविर, सैंकड़ो लोग हुए लाभान्वित
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -