कम्प्यूटर टीचर के पद पर कार्यभार किया ग्रहण, नौकरी के साथ करेंगा आईएएस की तैयारी
हेमन्तजोशी. कुचामनसिटी।
कुचामन के रहने वाले लोकेंद्र सिंह पुत्र भरत सिंह का हाल ही में कम्प्यूटर शिक्षक के पद पर चयन हुआ है। उन्होंने मौलासर तहसील के ग्राम इंदौखा के राजकीय विद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। लोकेंद्र का सपना आईएएस बनने का है और वह अब भी नियमित 8 घण्टे पढ़ाई करते है। लोकेंद्र शुरू से ही पढ़ाई में होनहार थे जिसके चलते उनका कक्षा 6 में कुचामन के जवाहर नवोदय में पढ़ाई के लिए चयन हुआ। लोकेंद्र ने कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई कुचामन के नवोदय में की। तब से लोकेंद्र का सपना आईएएस बनने का था और उन्होंने इनके लिए पढ़ाई भी शुरू कर दी। जेसीआरसी यूनिवर्सिटी जयपुर से बीटेक की पढ़ाई पूरी की था 78 सीजीपीए प्राप्त किया था। इसके बाद उन्होंने कई परीक्षाए दी।
O
आर्थिक दबाव के चलते नहीं कर पाए पढ़ाई –
लोकेंद्र आईएएस बनने की पढ़ाई कर रहे थे लेकिन तैयारी करने के लिए पिता के आर्थिक दबाव के कारण रेलवे और अध्यापक की भर्ती के लिए परीक्षा दी। दोनो में चयन भी हो गया। इसके पश्चात अध्यापक बनना पसन्द किया। यह परीक्षाए भी लोकेंद्र ने ऑनलाइन तैयारी करके ही फ्री एजुकेशन प्राप्त की।
अब करेंगे आईएएस की तैयारी –
अध्यापक लोकेंद्र ने बताया की आर्थिक स्थिति के कारण आईएएस की तैयारी नही कर पाया। अभी नियमित प्रतिदिन आठ घंटे पढ़ाई करता हु। पूरी मेहनत के साथ आईएएस की तैयारी करूंगा। मेरा एक ही लक्ष्य है आईएएस बनना।
शारीरिक रूप से फिट रहने का शौक–
लोकेंद्र को शुरू से ही शारीरिक रूप से फिट रहने का शौक है। जिसके लिए वह नियमित जिम जाकर व्यायाम करते थे। 2020 तक होस्टल में रहे और उस टाइम भी जिम जाया करते थे। इसके साथ ही रक्तदान व पौधरोपण जैसे शौक भी है।