हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। लाइव रिपोर्ट
कुचामन के उपखण्ड कार्यालय के बाहर चल रहे भाजपा के धरना प्रदर्शन से पुराने बस स्टैंड तक ही पहुंचा और अचानक तेज अंधड़ शुरू हो गया।
भागकर एक दुकान के बाहर खड़ा होकर खुद को सुरक्षित महसूस करता उससे पहले ही जोधपुर स्वीट होम के बाहर के टीनशेड उखड़ कर सड़क पर धराशाई हो गए।
मन विचलित और बदन में कंपकंपी सी छूट गई। खुद डरा हुआ और सोशल मीडिया पर चेतावनी डाली फिर भागकर एक कॉम्प्लेक्स में घुस गया।
पुराने बस स्टैंड पर गोपाल चाय वाले और पारीक ज्यूस के केबिन टूटकर सड़क पर गिर गए। पार्क में जाकर देखा तो वहां भी पेड़ पौधे टूटकर जमीन पर पसरे पड़े रहे। तोते बारिश में भीगकर खुद की जान की गुहार लगा रहे हैं, कई तोते तो कालकलवीत हुए जमीन पर गिरे पड़े थे। मन ही मन बस एक ही ख्याल रहा कि जनजीवन प्रभावित नहीं हो और कोई बड़ी जनहानि नहीं हो। खेर जनहानि तो नही हुई लेकिन नेहरू उद्यान (पुरानी नगरपालिका) की दीवार और पेड़ के साथ तार टूट गए। जगह जगह डिवाइडर पर लगे पोल भी सड़क से गले मिल लिए।
नई नगरपरिषद के सामने और बस स्टैंड से इधर रहने वाले लोगों के कच्चे आशियाने उजड़ गए। गनीमत है पास के बाजार की छत उनके लिए आसरा बन गई। मुख्य बस स्टैंड वाले मार्ग का साइन बोर्ड टूटकर जमीन पर बिखरा पड़ा था। हाइवे पर आया तो जगह जगह पेड़ और हाइवे पर लगे बोर्ड टूटे मिले।
गाड़ी की पासिंग लाइट जलाकर पूरी सावधानी से कुचामन वेली तक आया तो देखा कि भेरुतालाब के बाहर लगा सैकड़ो बरसो पुराना बरगद भी झूल गया है। वेळी के सामने भी पोल ओर बोर्ड टूटे मिले। यही हाल पूरे शहर समेत अन्य नजदीकी कस्बो व गांवों में भी रहा। इसके लिए कुछ फोटो और वीडियो भी संलग्न हैं।