Friday, November 1, 2024
Homeचिकित्सा एवं स्वास्थ्यअंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर नर्सिंग कॉलेज परिसर में हुए विविध आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर नर्सिंग कॉलेज परिसर में हुए विविध आयोजन

- विज्ञापन -image description

नावां में विधायक चौधरी के प्रयासों से छः उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 2.05 करोड़ स्वीकृत
अरुणजोशी.नावांशहर। शहर के सीकर रोड़ स्थित शहीद भगतसिंह कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के निदेशक अनिल कुमार गौड़ एवं प्राचार्य डॉ अभिषेक कुमार जोशी ने मिस फ्लोरेंस नाइटेंगल की प्रतिमा में समक्ष दीप प्रज्वलित कर सम्मान दिया। नर्सिंग छात्रों को संबोधित करते हुए अनिल गौड़ ने कहा कि नर्सेज शब्द के साथ ही जीवन में सेवा से जुड़ी सौम्य प्रतिकृति उभर आती है। उन्होंने नर्सिंग छात्रों से कहा कि वह जरूरतमंद के लिए अपने जीवन में सेवा भाव की प्रकृति हमेशा बनाए रखें। कार्यक्रम की कड़ी में छात्रों को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ अभिषेक कुमार जोशी ने नामवर पंक्तियों – शिफा तो दस्ते कुर्वत में है, मेरी कोशिश है फकत इतनी की दवा देने से पहले दुआ भी मांग लेता हूं। इसके माध्यम से चिकित्सा से जुड़ी सभी बातें नर्सिंग छात्रों को समझाई उन्होंने कहा कि बेहतर नर्स बनने के लिए बेहतरीन ट्रेनिंग और अच्छा तजुर्बा बेहद जरूरी है। इसके लिए 4 वर्षीय ट्रेनिंग शेड्यूल का हिस्सा बनकर प्रैक्टिकल और थिऑर्टिकल नॉलेज अर्जित करें। प्रथम वर्ष के छात्र भवानी शंकर, मोहम्मद अफाक एवं काजल स्वामी ने अपने सहपाठियों को मिस फ्लोरेंस नाइटेंगल की जीवनी एवं नर्सिंग में उनके योगदान के बारे में विस्तार से बताया। छात्र जितेंद्र ने नर्सिंग से जुड़ी बेहतरीन कविता प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम में कॉलेज स्टाफ रामनिवास, मयंक सिंह, रोहित सिंह ,महावीर प्रसाद, महेश नागोरी, अब्दुल कादिर ,अनिल वैष्णव, इफ्तिखार अहमद ,संदीप कुमार ,आशुतोष दाधीच, मदन, कमला मौजूद रहे।

- विज्ञापन -image description

एक जन्म में कई जीवन जीना संभव है

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!