विमल पारीक. कुचामनसिटी। NTA ने NEET 2023 परीक्षा की विस्तृत नियमावली जारी कर दी है। सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। जिनमें परीक्षा से संबंधित सभी दिशानिर्देश स्पष्ट किए गए हैं । परीक्षार्थीयो को परीक्षा केन्र्द पर पहुँचने से लेकर परीक्षा केन्द्र छोड़ने तक इन नियमों का सख़्ती से पालन करना अनिवार्य होगा।
सिटी कॉआर्डिनेटर प्रिंसिपल टैगोर इन्टरनेशनल स्कूल आन्नदपुरा के अनुसार परीक्षार्थीयो को परीक्षा के दिन सुबह 11 बजे तक परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना होगा ।परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक उपस्थिति लेकर तथा पहचान पत्र देखने के उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को अपने साथ आधार कार्ड व पासपोर्ट साइज़ की फ़ोटो लानी होगी ।दोपहर 1.30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केन्द्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। अभ्यार्थी को पहचान पत्र के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की अन्य सामग्री को परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा से संबंधित सभी नियमों का विवरण परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में किया गया है जिनका पालन करना अनिवार्य है। नियमो का उल्लघन करते हुए पकडे़ जाने पर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने का प्रावधान है । NTA द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों की परीक्षा के दौरान पूरे समय तक विडियोग्राफ़ी करवायी जायेगी ।