Monday, November 25, 2024
Homeकुचामनसिटी24 घण्टे से बत्ती गुल, मीटर डाउन, याद आए लालटेन, दीपक और...

24 घण्टे से बत्ती गुल, मीटर डाउन, याद आए लालटेन, दीपक और चिमनी

- विज्ञापन -image description

हेमंत जोशी@कुचामनसिटी

- विज्ञापन -image description

बीती रात 9 बजे से शुरू हुए तूफान को 24 घण्टे बीत चुके हैं और फिर नए तूफान की चेतावनी जारी है। इस बीच 24 घण्टे से कुचामन सहित ग्रामीण अंचल में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। आधुनिक दौर में एक बार फिर लोगों को अपने घरों को चिमनी, दीपक और मोमबत्ती और लालटेन का सहारा लेना पड़ रहा है।

- Advertisement -image description

Kuchamadi.com

पूरा बिजली महकमा अपने सिस्टम को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है लेकिन फिर भी बिजली लौटने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। कारण भी स्पष्ट है कि जगह जगह बिजली के पोल और तार टूटे हुए हैं। आमजन को मोबाइल चार्ज करने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। लोग अपने मोबाइल चार्ज करने के लिए इधर उधर भाग दौड़ कर रहे हैं। कहीं से थोड़ा चार्ज हो जाए।

KuchamaDi News

घरों में लगे इन्वर्टर और बैटरी भी जवाब दे चुके हैं।  कूलर और ऐसी में सोने वाले लोग भी अब खुले में सोने को मजबूर है।  खैर पुराने दिनों को भूलना नहीं चाहिए। वरना प्रकृति ही पुराने दिनों की याद दिला ही देती है।

 

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!