
मोहम्मद यूनुस. मकराना। शहर के एक निजी हॉस्पिटल गए एक युवक की बाइक चोरी होने का एक मामला पुलिस थाना मकराना में दर्ज हुआ हैं। भाकरो कि ढाणी निवासी लक्ष्मणराम पुत्र चुनाराम जाट ने रिपोर्ट में बताया कि गत 5 मई की रात्रि करीब 9 बजे परिवादी अपनी बाइक संख्या आरजे 37 एसएस 2952 लेकर शहर के मंगलाना रोड़ स्थित सीबीएम हॉस्पिटल गया था। जहां बाइक को हॉस्पिटल के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया। वापस बाहर आकर देखा तो बाइक अपने स्थान पर नहीं थी। जिसके बाद उसने आसपास सहित परिचितों से पूछा लेकिन बाइक का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।