अरुणजोशी. नावांशहर।
शहर के सीकर रोड़ स्थित बचपन प्ले स्कूल व सेवन डेज स्मार्ट एकेडमी में सोमवार को समर केंप के सातवे दिन भी बच्चो से काफी गतिविधियां करवाई गई। बचपन स्कूल के बच्चों को शिक्षिका प्रिया, मधु और संजु की और से क्ले एक्टिविटी करवाई है। बच्चों ने क्ले से अलग अलग तरह की चित्रकारी जैसे फ्रूट, रेनबो, बटरफ्लाई व ऑक्टोपस बनाए। विद्यालय की निदेशक लक्की गौड़ ने कहा की ऐसी गतिविधियों से बच्चों में सर्जनात्मकता का विकास होता है। बच्चों को भी इस तरह के कार्य करने में बहुत आनंद आता है। खेल बच्चों के शारीरिक व मानसिक संतुलन के लिए बहुत जरूरी होने के कारण स्कूल में विभिन्न तरह के इंडोर व आउटडोर खेलों को खिलाया गया। बच्चों ने आउटडोर गेम्स में बेडमिंटन व इनडोर गेम्स में स्नैक एंड लैडर्स, हूला हूप गेम्स खेलें। खेल से बच्चो का शारीरिक व मानसिक संतुलन बना रहता है। कक्षा 4 से 7 तक के बच्चों को ट्रेनर विशाल सर ने डिफेंस के नए नए ट्रिक्स सिखाए। जिससे बच्चों ने सीखा कि मुसीबत के समय अपने आप को किस तरह सुरक्षित रखे। इस तरह समर कैम्प के सातवे दिन भी बच्चों ने काफी मनोरंजन किया और अपना उत्साह दिखाया।