करवाई जाएगी विभिन्न एक्टिविटी
अरुणजोशी. नावांशहर। शहर के सीकर रोड स्थित बचपन प्ले स्कूल एवम् सेवन डे स्मार्ट एकेडमी में सोमवार से 30 मई तक समर कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत बच्चो से कई तरह की क्रियाएं करवाई जाएगी।
विद्यालय की निदेशक लक्की गौड़ और प्रधानाचार्या सुरभि दाधीच ने बताया की विद्यालय में समर कैम्प का आयोजन करने से बच्चों में सर्वांगीण विकास होगा। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में आगे लाना आवश्यक है क्योंकि विद्यालय ही ऐसी जगह है जहाँ बच्चे अच्छे से कुछ सीख सकते है। उन्होंने बताया कि सभी एक्टिविटिज में बच्चों के शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए आयोजन किया जाएगा। जिनमें योग, जुम्बा, स्वीमिंग, आउट और इन्डोर खेल करवाए जाएंगे। जिनसे बच्चो की शारीरिक व मानसिक क्षमता बढ़ती है। मनोरंजन के लिए फायरलेस कुकिंग, नृत्य, सलाद सजावट, कैलीग्राफी, पेपर क्राफ्ट और छोटे बच्चों में क्ले एक्टिविटिज, स्टोरी टेलिंग, पेपर क्राफ्ट राइमस, पेन्टिंग आदि कई तरह की एक्टिविटि करवाई जाएगी। इसके साथ ही डिफेंस के लिए विशाल ट्रेनर की और से बच्चो को आत्मरक्षा करने की प्रशिक्षण दिया जाएगा। योग और मेडिटेशन का प्रशिक्षण सुमन शर्मा की ओर से दिया जाएगा। समर कैम्प के अंतर्गत बर्ड हाउस एक्टिविटिज भूमिका जैन, इंग्लिश स्पोकन संगीता द्वारा सिखाया जाएगा। पर्यावरण को ध्यान रखते हुए गमले बनाने की गतिविधि शिल्पी पारीक द्वारा करवाई जाएगी । आधुनिकता को ध्यान में रखते हुए बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षण भी दिया जाएगा।