विमल पारीक. कुचामनसिटी। शहर के डीडवाना रोड़ स्थित बाबा रामदेव गैस सर्विस के द्वारा सोमवार को नालंदा पब्लिक स्कूल कुचामन स में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने ऊर्जा संरक्षण को दर्शाते हुए विभिन्न एवं चित्रों के द्वारा ऊर्जा संरक्षण के स्त्रोत जैसे पवन ऊर्जा, सोलर ऊर्जा को बहुत ही सुंदर तरीके से दर्शाया गया। इनका कैसे वर्तमान परिपेक्ष में उपयोग करने और ज्यादा से ज्यादा ऊर्जा का बचाव करने की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के फील्ड अधिकारी हंसराज पिलानिया ने बच्चों को ऊर्जा सरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए एलपीजी से सुरक्षा इसकी देखभाल, सावधानियां तथा इसको अधिक से अधिक दिनों तक चलाने के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में बाबा रामदेव गैस सर्विस के प्रोपराइटर बंशीलाल कासोंटिया ने गैस से संबंधित जानकारी देते हुए इण्डेन द्वारा अनुमोदित सुरक्षा होज पाइप के गुणों को समझाते हुए इसके गुणों के बारे में बताया की यह कैसे अज्वलनशील है तथा होज पाइप लगाने का सुझाव दिया। इस अवसर पर प्रिंसिपल ललिता वर्मा पारीक, बाबा रामदेव गैस सर्विस से रविकांत कुमावत, दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे। प्रिंसिपल ललिता वर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
सक्षम तथा इण्डेन सुरक्षा शिविर का आयोजन
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -