विमल पारीक. कुचामनसिटी। कुचामन सिटी के गुलज़ारपुरा स्थिति मजदूर किसान भवन में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तहसील कमेटी कुचामन सिटी के कार्यकताओं की पूर्व सचिव नारायण राम दहिया की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नावां विधानसभा क्षेत्र से हमेशा की तरह इस बार भी चुनाव मैदान में प्रत्याशी उतारेगी।
इस मौके पर तहसील सचिव कामरेड अब्बास खान ने कहा कि क्षेत्र के गरीब,मजदूर किसान व आमजन की आवाज को हमनें सड़क से लेकर विधानसभा तक आवाज़ उठाकर पिडितो को न्याय दिलाने का काम किया है। कानाराम बिजारणिया ने कहा की विधुत विभाग द्वारा पिछले चार सालों में किसानों को बेवजह परेशान किया गया। हमने विद्युत निगम से लड़ाईयां लड़कर गलत वीसीआर को फडवाया है। समय पर ट्रांसफार्मर दिलवाने व समय-समय पर बिजली आपूर्ति के लिए लड़ाई लड़कर किसान की फसल बचाने का काम किया है। अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा सरकार भी भाजपा के पदचिन्हों पर चलते हुए कार्य कर रही है जिससे महंगाई व बेरोजगारी बढ़ रही है। नारायणराम दहिया ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस की नीतियों में ज्यादा फर्क नहीं है एक नागनाथ है और एक सांपनाथ है। इसलिए जनता दोनों ही प्रमुख राजनैतिक दलों को सबक सिखाएगी।
इस मौके पर खिंवकरण डबरीया, जगदीश डबरीया, देवाराम मावलिया, प्रभूराम पुरी, भगवानाराम कडवा, भूराराम लोरा, गोवर्धन अणदा, मदनलाल अणदा, महावीर प्रसाद, पन्नाराम बिजारणिया, आशाराम डूडी भी उपस्थित रहे।
विधानसभा चुनाव में माकपा का प्रत्याशी भी उतरेगा मैदान में
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -