
विमल पारीक. कुचामन सिटी। वरिष्ठ नागरिक परिषद ने अपनी साप्ताहिक बैठक में राष्ट्र कवि रवीन्द्रनाथ टैगौर की जयन्ती मनायी। इस अवसर पर रविन्द्रनाथ टैगोर के व्यक्तित्व एवम् कृतित्व पर चर्चा की गयी। वरिष्ठ सदस्य काली चरण व्यास ने बताया कि 7 मई 1861 कलकता में जन्मे राष्ट्र कवि ने तीन देशों के राष्ट्रीय गीतो की रचना की थी। जो इस प्रकार है। प्रथम भारत के राष्ट्रीय गीत ( जन गण मन ) । द्वितीय बांगला देश के राष्ट्रीय गीत (आमार सोनार बांगला)। तृतीय- श्रीलंका के राष्ट्रीय गीत (श्रीलंका माता अपा नमो नमो नमो माता ) की रचना की। गीतान्जली उनकी विश्व प्रसिद्ध रचना है। इस अवसर पर गुलाब चन्द शर्मा, हरिकिसन साबु, डॉ. राधेश्याम, रविन्द्रकुमार, सतनारायण मोर ने अपने विचार प्रकट किए। ओमप्रकाश अग्रवाल, किशनलाल भार्गव, भैरूलाल कुमावत, डॉ. ओम सिंह, प्रदीप बगाड़िया ने चर्चा में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरालाल अग्रवाल ने की।