मोहम्मद यूनुस. मकराना। ताल्लुका विधिक सेवा समिति के पेनल अधिवक्ता तलत हुसैन हनीफी व राजेशचन्द पारख ने राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर, लालसा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता व अध्यक्ष कुमकुम ताल्लुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मकराना के निर्देशानुसार 13 मई 2023 शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार के लिए न्यायालय परिसर मकराना में अधिवक्तागण व आमजन का विधिक शिविर आयोजित किया गया। पेनल अधिवक्ता तलत हुसैन हनीफी ने अधिवक्तागण व आमजन को कहा कि अपने मामले इस राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा निपटायें। इस लोक अदालत में दीवानी मामले, राजीनामा योग्य फौजदारी मामले, रेवेन्यू मामले जैसे पेमाईश, विभाजन व रिकॉर्ड दुरुस्ती आदि, चैक अनादर के मामले, किराया एवं बेदखली मामले, धन वसूली के मामले, बैंक/वित्तीय संस्थान वसूली, मोटर एक्सीडेंट क्लेम के मामले, पारिवारिक विवाद ( तलाक को छोड़कर) धारा 09,11,12, एवं 24 हिन्दू विवाह अधिनियम से सम्बन्धित मामले, भरणपोषण धारा 125 सी आर पी सी एवं घरेलू हिंसा अधिनियम के मामले, भूमि अधिग्रहण सम्बन्धी मामले, सेवा श्रम एवं नियोजन के विवाद, मजदूरी पेंशन व अन्य सेवा मामले, राजीनामा योग्य अन्य सभी मामले, प्रि लिटिगेशन के मामले आदि का निस्तारण इसी लोक अदालत में होगा। अध्यक्ष कुमकुम ताल्लुका विधिक सेवा समिति मकराना ने कहा कि इस लोक अदालत में मामलों का निस्तारण तुरन्त व मौके पर ही होगा। इसलिए आप आमजन ज्यादा से ज्यादा इस लोक अदालत का फायदा उठाकर लोक अदालत को सफल बनाएं। इस अवसर पर अधिवक्तागण मुजफ्फर हुसैन, बजरंग लाल व्यास, भुवनेश टांक, अनवर मालावत, शौएब रज्जा, रमजान शाह व आमजन उपस्थित थे।
लोक अदालत को सफल बनाने के लिए शिविर आयोजित
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -