
डीडवाना. कांग्रेस INCR संगठन में सक्रियता लाने के लिए आईएनसीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनुभाई पटेल व राष्ट्रीय कार्यपालक अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार शर्मा की सहमति एवं प्रदेश प्रभारी मोहम्मद हुसैन लीलगर और प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया की अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष मुनाराम महला और तहसील अध्यक्ष महेंद्र मंडीवाल ने रिछपाल कूदणा को डीडवाना तहसील मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। रिछपाल ने नियुक्ति के बाद कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उनको सौंपी है वह इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और संपूर्ण भाव के साथ निभाएंगे। उन्होंने INCR के वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। प्रदेश अध्यक्ष परसाराम बुगालिया ने बताया कि कांग्रेस INCR संगठन लगातार पार्टी हित का कार्य कर रहा है। आईएनसीआर को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को संगठन में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस नियुक्ति पर डीडवाना-कुचामन जिला के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है