Monday, July 28, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजमकराना के अंजुमन महाविद्यालय में 10 मई को हज यात्रियों के लिए...

मकराना के अंजुमन महाविद्यालय में 10 मई को हज यात्रियों के लिए टीकाकरण शिविर होगा आयोजित

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

मोहम्मद यूनुस. मकराना। नागौर जिले के हज यात्रियों के लिए टीकाकरण का कार्य 8 मई से शुरू किया जा रहा है। जिसके चलते जिलेभर में शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसको लेकर शनिवार को अंजुमन सदर हाजी नवाब अली रान्दड के नेतृत्व में मकराना के अंजुमन महाविद्यालय में हाजियों की मेडिकल डायरियां तैयार की गई। साथ ही बताया कि मकराना में हाजियों के लिए टीकाकरण शिविर 10 मई को सुबह 10 बजे से शुरू होगा। जिसमें मकराना सहित बोरावड़, परबतसर, नांवा, हसौर भखरी एवं आसपास के 170 हाजियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला हज प्रशिक्षक असद कुरेशी ने बताया कि 8 मई को बासनी में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक शिविर आयोजित होगा जिसमें 95 हाजियों का टीकाकरण होगा। इसी प्रकार 8 मई को ही 12 बजे से 4 बजे तक नागौर में 120 हाजियों, 9 मई को शेरानीबाद में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक 56 हाजियों, 9 मई को डीडवाना में दोपहर 1 से 4 बजे तक 65 हाजियों एवं 11 मई को मेड़ता में सुबह 10 बजे से 24 हाजियों का टीकाकरण किया जाएगा। शनिवार को डायरियां तैयार करते समय सदर नवाब अली रान्दड, सचिव हारून राशिद चौधरी, जिला हज प्रशिक्षक असद कुरेशी, हज ट्रेनर हाजी शेख मईनुदीन अशरफी, पार्षद मोहम्मद रमाजन चौहान, मोहम्मद शरीफ चौधरी सहित अन्य जने मौजूद थे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!