विजेता बच्चो का किया सम्मानित
अरुणजोशी. नावांशहर। शहर के शारदा बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को भारतीय कला दिवस व केनवास के एक वर्ष पूर्ण होने पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नावां उपखण्ड के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयो की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग को ‘समर फ्रूट’ व सीनियर वर्ग को प्रकृति दृश्य विषय दिया गया। प्रतियोगिता में प्रकृति दृश्य का चित्र बनाने के लिए 50 से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सेवानिवृत अध्यापक सीताराम प्रजापत व पांचोता के अरुण कुमावत ने निर्णायक की भूमिका निभाई। चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में योगिता कुमावत आदर्श विद्या मन्दिर ने प्रथम, कविता कुमावत श्याम बाल निकेतन ने द्वितीय व हिमांशी कुमावत श्याम बाल निकेतन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में अर्चना कुमावत आदर्श विद्या मन्दिर ने प्रथम, वेदिका कुमावत आदर्श विद्या मन्दिर ने द्वितीय, अर्पिल सोनी शारदा बाल निकेतन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कैनवास संस्था की और से हरिओम शर्मा का विशेष रूप से धन्यवाद दिया गया। उन्होंने प्रतियोगिता के लिए स्कूल उपलब्ध करवाने के साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। कैनवास संस्था संचालक भावना बजाज व प्रियंका अग्रवाल ने बताया की हमारी संस्था का लक्ष्य नावा की स्कूलों में कार्यशाला का आयोजन कर बच्चों में चित्रकला के प्रति रुचि पैदा करना है। समय-समय पर प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को उत्साहित किया जाता है। कैनवास संस्था की ओर से आयोजन में भाग लेने वाले विद्यालयों, विद्यार्थियों व निर्णायक मंडल का धन्यवाद दिया गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले विधार्थियों को पारितोषिक व सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर भावना बजाज ने बताया की कैनवास को एक वर्ष पूर्ण हो चुका है। इस वर्ष में विभिन्न विद्यालयों ने चित्रकला प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिनमे बच्चो ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया। एक वर्ष पूर्ण होनें पर यह आयोजन किया गया। इस अवसर पर शारदा बाल निकेतन के निदेशक हरिओम प्रसाद शर्मा, प्रधानाचार्या कंचन शर्मा, सीताराम प्रजापत ने भी अपने विचार व्यक्त किए और केनवास संस्था के कार्य की सराहना की।
भारतीय कला दिवस व केनवास संस्था का एक वर्ष पूर्ण होने पर चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -