विमल पारीक. कुचामनसिटी।
आज कुचामन में भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ रजनी गावडिया के नेतृत्व में आमजनता की विभिन्न मूलभूत समस्याओ को लेकर माननीय राज्यपाल, राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन कुचामन एस.डी.एम. को दिया गया।
पत्रकारों से मुखातिब होते हुये डॉ रजनी गावडिया ने बताया की इस ज्ञापन में मांग की गयी है कि राजस्थान सरकार द्वारा बिजली के बिलों में फ्यूल सरचार्ज के नाम पर आम जनता से पांच गुना अधिक वसूली की जा रही हैं। जिससे आम जन पर आर्थिक बोझ पड़ रहा हैं। भीषण गर्मी में बिजली की अनियमित सप्लाई व अघोषित कटौती की जा रही हैं। जिससे गर्मी के इस मौसम में जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। गांवो व शहर के अनेक हिस्सों मैं पानी की अनियमित पांच से छ: दिनों से सप्लाई हो रही है। जो पानी की सप्लाई की जा रही हैं। उसमे भी नालियों का गन्दा पानी आ रहा हैं। जिससे विशेषकर महिलाओं को घरेलू ग्रहकार्य में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग जाकर जलदाय विभाग के अधिशाषी अधिकारी को भी ज्ञापन दिया गया तथा महिलाओ द्वारा मटके फोड़ कर प्रदर्शन किया गया। राजस्थान सरकार आमजन की समस्याओं से दूर महंगाई राहत शिविरों मे मग्न है। आम जनता की परेशानियों से सरकार व सरकार के अधिकारीयों को कोई मतलब नहीं रह गया हैं। प्रधानमंत्री की योजनाओं से आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है। गहलोत सरकार महंगाई राहत शिविर के नाम पर आमजन और ग्रामीणों के साथ छलावा कर रही है।
इस मोके पर भाजपा महिला मोर्चा से कलावती गट्टानी, अन्नपूर्णा कुमावत, ओमा कुमावत, नेता प्रतिपक्ष अनिलसिंह मेड़तिया, खेताराम जी सिसोदिया, नरसी कुमावत, गौरीशंकर शर्मा, बाबूलाल कुमावत, राजेन्द्र कुमावत, नथमल शर्मा, बालकिशन शर्मा, गणेश सोनी, श्रवन सोनी, किशन गुर्जर, देशी गुर्जर, आचार्य रामावतार, रामेश्वर कुमावत, राजेंद्र जी कुमावत, गौतम चंदेलिया, तुलसीराम कुमावत, रामदेव कुमावत और शहर के प्रबुद्ध जन मोजूद रहे।