Saturday, November 2, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजबारिश से किसान का आशियाना धराशायी

बारिश से किसान का आशियाना धराशायी

- विज्ञापन -image description

धनेशकुमार@मौलासर

दूसरी मंजिल के कमरे में सो रहा युवक गंभीर घायल

- विज्ञापन -image description

कस्बे के निकटवर्ती ग्राम छोटी बेरी में आए तेज तूफान व बारिश ने कई लोगो के आशियाने उजाड़ दिये। जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही ग्राम छोटी बेरी निवासी ताजू खान पुत्र लादू खान के आशियाने को प्रकृति की मार झेलनी पड़ी। अचानक आये तेज तूफान व बारिश ने उसका मकान ही धराशायी कर दिया। जिससे नीचे का कमरा व बरामदा गिरने के साथ ऊपर का कमरा भी गिर गया। गनीमत यह रहा कि भूतल के कमरे में कोई नहीं था, नही तो हो बड़ा हादसा हो जाता। मिली जानकारी के अनुसार देर रात 3:30 बजे आये तूफान व बारिश से मकान गिर गया। मकान गिरने से जोरदार आवाज आयी, वही मकान गिरने से घर मे निवास कर रहे लोग मलबे में दब गये। जिससे वो सब घायल हो गये। वही आसपास के पड़ोसियों की मदद से घायल को मलबे से निकला। जिनको उपचार के लिए डीडवाना अस्पताल ले जाया गया। वही चिकित्सको ने घायल की गंभीर अवस्था में डीडवाना से हायर सेंटर रेफर किया गया। वही अपने ननिहाल आया हुआ युवक अरबाज घायल हो गया। हादसे में एक ट्रेक्टर,मोटरसाइकिल,और घरेलू सामान सहित लाखों का नुकसान हुआ।  कमरे में अनाज की बोरिया भरी हुई थी जो कि बारिश के कारण खराब हो गयी।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!