
अरुणजोशी. नावांशहर। शहर के सीकर रोड़ स्थित बचपन प्ले स्कूल एवम् सेवन डे स्मार्ट एकेडमी में सोमवार से समर कैम्प की शुरुआत हुई। विद्यालय परिसर में मंगलवार की सुबह शिक्षिका संगीता व भूमिका जैन की और से सरस्वती माँ की पूजा अर्चना करवाकर दूसरे दिन का शुभारंभ किया। जिसमे सबसे पहले बच्चों के द्वारा गुब्बारों को उड़ाकर उत्साह का प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात बच्चो को योग करवाया गया। विद्यालय परिवार की ओर से अतिथि योग प्रशिक्षिका सुमन शर्मा का स्वागत किया गया। इस प्रशिक्षण में शिक्षिका राखी जैन व पूनम कुमावत सहभागी रहें। योग प्रशिक्षिका सुमन शर्मा ने योग क्रियाओ का प्रशिक्षण देकर बच्चों को योग के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा की योग से किस तरह मन की शान्ति व एकाग्रता को बढ़ाया जा सकता है। समर कैंप के दौरान छोटे बच्चों को शिक्षिका मधु गौड़, प्रिया मिश्रा व संजु कुमावत ने राइम रेसिटेशन करवाया। इसके साथ ही बच्चो से अन्य विभिन्न गतिविधियां करवाई गई।