
विमल पारीक. कुचामनसिटी। शहर के जूसरी रोड स्थित दी ट्राइडेंट इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट के छात्र योगेंद्र सिंह सिसोदिया व छात्रा पूजा कड़वा का चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित हाउसकीपर सीधी भर्ती में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों में हुआ है।
संस्थान के निर्देशक सागर चैधरी ने बताया है कि होटल मैनेजमेंट में सरकारी रिक्तियाँ बहुत कम मिलती है पूजा कड़वा और योगेंद्र सिंह सरकारी सेवा में चयनित होने वाले संस्थान के पहले अभ्यर्थी हैं । इनके चयन को देखते हुए संस्थान भी भविष्य में इस क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी करवायेगा। चयनित दोनों अभ्यर्थियों को संस्थान द्वारा बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।