Sunday, May 25, 2025
Homeनावां शहरपुरानी पेंशन बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर चलाया हस्ताक्षर अभियान

पुरानी पेंशन बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर चलाया हस्ताक्षर अभियान

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

अरुणजोशी. नावांशहर। उपखंड के ग्राम महाराजपुरा में मंगलवार को पुरानी पेंशन बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

- विज्ञापन -image description

न्यू पेंशन स्कीम एंप्लाइज फेडरेशन राजस्थान के नावां ब्लॉक संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी जितेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि राजस्थान में सेवारत पांच लाख सरकारी कर्मचारियों के पीएफआरडीए में जमा राशि 41000 करोड रुपए वापस करने की मांग को लेकर यह अभियान चलाया गया। ग्राम पंचायत एवं पीईईओ महाराजपुरा लक्ष्मी मीणा प्रधानाचार्या, सुमन चौधरी, विजेंद्र कुमार, नारायण राम रेगर, सतीश कुमार, बीरबल डारा, किशनगोपाल शर्मा, बक्सा राम बलाई, प्रेम सिंह बंजारा, बन्नाराम रेगर, राकेश कुमार मीणा, बंशीलाल रेगर, ताराचंद चावला, अजीत सिंह यादव मंगेज कँवर, चिकित्सा अधिकारी पीएचसी महाराजपुरा डॉक्टर सुमन लेघा, राजेश कुमार मेल नर्स,पशु चिकित्सालय विभाग से पूरणमल, नेमाराम, सुगनाराम, प्रभु राम, रामचंद्र जाट सहित अन्य कर्मचारियो ने उपस्थित होकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिला कार्यकारिणी के सदस्य गंगाराम कुम्हार ने बताया कि एनपीएसईएफआर कार्यकारिणी के सुरजीत सिंह हस्ताक्षर अभियान की सामग्री लेकर महाराजपुरा पहुंचे। इस दौरान जितेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि राजस्थान के पांच लाख कार्मिकों की पीएफआरडीए में जमा राशि 41000 करोड रुपए वापस देने के लिए एवं राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर हस्ताक्षर करके धन्यवाद ज्ञापित किया। पुरानी पेंशन को लेकर राजस्थान सरकार जैसी योजना पूरे देश में भी लागू होने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!